10वीं- 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा और 12वीं में 97.80% के साथ टिकेश बने टॉपर - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, June 22, 2020

10वीं- 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में 100% अंकों के साथ प्रज्ञा और 12वीं में 97.80% के साथ टिकेश बने टॉपर

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने मंगलवार, 23 जून को 10वीं- 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इस साल 10वीं में 73.62% और 12वीं में 78.59% स्टूडेंट्स नेसफलता हासिल की है। अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद स्कूलों के फिर से खुलने पर छात्रों को मार्कशीट प्रदान की जाएगी। स्टूडेंट्स वेबसाइट से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजों का ऐलान राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया।

2 मार्च से शुरू हुई परीक्षा

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था। स्टूडेंट्स को उनके पूर्व के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। करीब साढ़े तीन हजार छात्रों को बोनस नंबर मिलेगा। यह नंबर उन्हें खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस समेत अन्य कैटेगरी में मिलेंगे।

25 मई तक पूरा हुआ मूल्यांकन कार्य

वहीं, इससे पहले बोर्ड ने 25 मई तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया था। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3,87,542 छात्र हैं। 12वीं में छात्र संख्या 2,72,809 है। साल 2019 में 12वीं का पास प्रतिशत 78.43 रहा था, जबकि 10वीं के लिए यह 68.2 प्रतिशत था। इसके अलावा बोर्ड ने इस साल से स्टूडेंट्स को एक्सट्रा शीट नहीं देने का फैसला किया है। कक्षा 10 के छात्रों को 32-पेज और 12वीं के छात्रों को 42-पेज की आंसर शीट दी जाएगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशइयल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होम स्क्रीन पर 10वीं- 12वीं के परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी डिटेल्स दर्ज भरें।
  • परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

10वीं- 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CGBSE, Chhattisgarh Board 10th- 12th Exam 2020 results declared | Chhattisgarh Board 10th-12th Exam result 2020 News Updates | Chhattisgarh Board 10th- 12th latest updates, Chhattisgarh Board 10th- 12th topper,Chhattisgarh Board 12th topper,Chhattisgarh Board 10th topper


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eqn6Lp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot