यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के सिलेक्शन प्रोसेस के तहत मुख्य परीक्षा के पर्सनालिटी टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। UPSC के जारी इंटरव्यू शेड्यूल के मुताबिक पर्सनालिटी टेस्ट 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होंगे। इसका आयोजन विभिन्न तारीखों पर अलग-अलग सेशन में किया जाएगा। उम्मीदवार UPSC सिविल सर्विसेस 2019 इंटरव्यू शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
623 उम्मीदवारों का होगा इंटरव्यू
सिविल सेवा परीक्षा 2019 के पर्सनालिटी टेस्ट के लिए UPSC ने कुल 623 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया है। इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (लिखित) में उनके प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 मुख्य परीक्षा (पर्सनालिटी टेस्ट) चरण के आयोजन के बाद उम्मीदवारों का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा (लिखित) और इंटरव्यू राउंड के कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।
इस साल 4 अक्टूबर को होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
इससे UPSC ने कोरोना के मद्देनजर सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू राउंड को अन्य परीक्षाओं के अलग-अलग चरणों और चल रही भर्ती प्रक्रियाओं के साथ ही स्थगित कर दिया था। पहले सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू राउंड की प्रक्रिया 19 फरवरी से 3 अप्रैल तक चलनी थी। वहीं, आयोग ने 5 जून को वर्ष 2020 के लिए संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी किया है, जिसके अनुसार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को और मेन एग्जाम का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाना है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3esBr9O
No comments:
Post a Comment