इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, फर्स्ट ईयर में 60.01% और सेकंड ईयर में 62.28% स्टूडेंट्स ने पाईं सफलता - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, June 18, 2020

इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, फर्स्ट ईयर में 60.01% और सेकंड ईयर में 62.28% स्टूडेंट्स ने पाईं सफलता

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने गुरुवार दोपहर इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी कर दिए। बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर रिजल्ट जारी करते हुए लिंक एक्टिवेट कर दिया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे 9.65 लाख स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं। परीक्षा मेंफर्स्ट ईयर के 60.01% और सेकंड ईयरके 62.28% स्टूडेंट्स पास हुए है।

परीक्षा में 9.65 लाख स्टूडेंट्स शामिल

इस साल फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं के लिए कुल 9.65 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें फर्स्ट ईयर में कुल 4,80,531 और सेकंड ईयर के 4,85,345 स्टूडेंट्सशामिलथे। तेलंगाना स्टेट बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं में 1.67 लाख ग्रेड ए अंकों के साथ सफल घोषित किये गये हैं। पिछले साल इंटरमीडिएट का रिजल्ट 65 फीसदी रहा था। फर्स्ट ईयर में पास प्रतिशत 59.8 फीसदी था। इसमें 53.14 फीसदी लड़के और 62.2 फीसदी लड़कियां पास हुई थी। वहीं, सेकेंड ईयर का पास प्रतिशत 65 फीसदी रहा था, जिसमें 58.25 फीसदी लड़के और 71.5 फीसदी लड़कियां सफल हुईं थीं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलने पर डिटेल्स मांगी गई भरें।
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

दो हिस्सों में विभाजित है राज्य बोर्ड

2019 में बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट 18 अप्रैल को ही जारी कर दिया था। इस बार लॉकडाउन की वजह से देरी हुई है। तेलंगाना राज्य बोर्ड दो हिस्सों में विभाजित है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन दसवीं की परीक्षा आयोजित करता है। जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं- 12वीं के इंटरमीडिएट एग्जाम (इंटर सेकेंड ईयर) आयोजित करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TSBIE, Telangana Board 11th- 12th Exam 2020 results declared | Telangana Board 11th- 12th Exam result 2020 News Updates | Telangana Board 11th- 12th Exam latest updates, Telangana Board 11th- 12th topper


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YL2QgJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot