लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की परीक्षाओं की तारीख, 7 जुलाई से शुरू होंगी यूजी- पीजी की परीक्षाएं - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, June 20, 2020

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की परीक्षाओं की तारीख, 7 जुलाई से शुरू होंगी यूजी- पीजी की परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्थगित हुई यूजी और पीजी परीक्षाओं के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी की है। यह शेड्यूल शुक्रवार को जारी किया गया है। अभ्यर्थी लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल को देख सकते हैं। विश्वविद्यालय यूजी और पीजी परीक्षाओं को 7 जुलाई से अगस्त तक आयोजित कराएगा।

पहले 16 मार्च से होनी थी परीक्षा

इससे पहले ये परीक्षाएं 16 मार्च से आयोजित होनी थी, लेकिन देश में कोरोना वायरस की वजह से बने हालातों के मद्देनजर इन्हें स्थगित कर दिया गया था। विश्वविद्यालय में बीए और बीकॉम की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 7 जुलाई से होगा, जो 10 अगस्त तक चलेंगी। बीएससी कोर्स के लिए वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 8 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा।

अलग-अलग तारीख में होगी परीक्षा

इसी तरह से बीए और बीकॉम की परीक्षाएं 23 जुलाई से लेकर 14 अगस्त, 5 अगस्त और 11 अगस्त तक आयोजित होगी। एमबीए (आईएमएस) और बीबीए परीक्षाएं 14 जुलाई से शुरू होंगी और एमबीए की परीक्षा 20 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शेड्यूल देख सकते हैं।

परीक्षा की डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lucknow University releases exam dates, UG-PG examinations will start from July 7


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Mpmdb

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot