असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। असम बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट 25 जून को जारी हो जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
लॉकडाउन से पहले 80 % मूल्यांकन कार्य पूरा
देश में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लगाए गए पहले चरण के लॉकडाउन के दौरान ही असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद का सिर्फ 20 फीसदी की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बचा था। जबकि, इससे पहले बोर्ड 80 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका था। SEBA HSSLC परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
12 फरवरी से 14 मार्च के बीच हुई परीक्षा
इस साल बोर्ड की परीक्षा 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 772 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें मानव, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक अध्ययन के करीब 2.35 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस साल कोरोनोवायरस महामारी के कारण असम HSSLC परिणामों की घोषणा में देरी हुई है। पिछले साल, यह परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37UIuFV
No comments:
Post a Comment