मध्य प्रदेश में 24 अगस्त से 9 सितंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित होगी इंजीनियरिंग- फॉर्मेसी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, July 27, 2020

मध्य प्रदेश में 24 अगस्त से 9 सितंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित होगी इंजीनियरिंग- फॉर्मेसी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यूजीसी की नई गाइडलाइंस के बाद से ही मध्यप्रदेश में फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर परीक्षाओं के बारे में बड़ा ऐलान किया है। सीएम एक के बाद एक किए अपने ट्वीट्स के जरिए परीक्षा के आयोजन के बारे जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर सभी टेक्नीकल कोर्सेस के दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के स्टूडेंट्स को पिछले साल / सेमेस्टर के रिजल्ट और सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा।

वहीं, राज्य में इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के ग्रेजुएशन कोर्सेस के फाइनल ईयर या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 अगस्त 2020 से लेकर 9 सितंबर 2020 के बीच 'ऑनलाइन मोड' में आयोजित होंगी।

यूजीसी ने जारी की नई गाइडलाइन

इससे पहले राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया था। हालांकि, यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद सरकार ने संशोधित कैलेंडर जारी होने पर अपने फैसले पर पुनर्विचार की बात कही थी। यूजीसी की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब देश की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में सितंबर के अंत तक परीक्षाएं आयोजित की जानी है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Final year exams of engineering-pharmacy to be held online from August 24 to September 9 in Madhya Pradesh, CM tweets about the examination in madhya pradesh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tLqu6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot