हर महीने 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ते का लालच देकर फर्जी ब्लॉग पर भरवाए जा रहे फॉर्म, सरकार ने कहा - ऐसी कोई योजना नहीं है - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Friday, July 3, 2020

हर महीने 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ते का लालच देकर फर्जी ब्लॉग पर भरवाए जा रहे फॉर्म, सरकार ने कहा - ऐसी कोई योजना नहीं है

Your Ad Spot
no-fake-1-6_1593785438

क्या वायरल : एक वॉट्सएप मैसेज। जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के तहत केंद्र सरकार सभी बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपए देने जा रही है।

दावे के साथ एक लिंक है। स्टूडेंट्स से कहा जाता है कि योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।

दैनिक भास्कर के एक पाठक ने हमारी फैक्ट चेक टीम के वॉट्सएप नंबर पर यह मैसेज भेजा।

fake1_1593784691

पिछले महीने भी यह दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

फैक्ट चेक पड़ताल

  • वायरल पोस्ट में फॉर्म भरने की जो लिंक दी गई है। वह एक ब्लॉग पर रीडायरेक्ट करती है।
blog_1593785003
ब्लॉग पर क्लिक करने के बाद ये पेज खुलता है
  • यहां गौर करने वाली बात ये है कि केंद्र सरकार या राज्य सरकारें कभी भी ब्लॉग के जरिए फॉर्म नहीं भरवातीं। हर योजना की एक आधिकारिक वेबसाइट होती है। जिसपर फॉर्म भरवाए जाते हैं।
  • भारत सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक से दो महीने पहले ही ट्वीट कर इस दावे को फर्जी बताया जा चुका है। स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। साथ ही वायरल ब्लॉग लिंक को भी फर्जी बताया गया है।

निष्कर्ष : केंद्र सरकार द्वारा कोई बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इस तरह के भ्रामक दावों से सावधान रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
no-fake-1-6_1593785438
There is no central government scheme called Pradhanmantri Berozgaar Bhatta Yojna 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D8HhQ9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad