यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न पदों के लिए पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के लिए आयोग ने कुल 24 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपीएससी ने साइंटिफिक ऑफिसर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर और लेक्चरर सहित विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
27 अगस्त तक करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग का ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। इन पदों के लिए 27 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। ये भर्तियां टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए की जाएगी। आयोग ने आवेदन फॉर्म को पूरा करके ऑनलाइन सबमिट करने की तारीख 28 अगस्त रखी है।
14 जूनियर साइंटिस्ट पद भी शामिल
यूपीएससी की यह भर्ती अधिसूचना जिन पदों के लिए निकली हैं, उनमें से 14 पद जूनियर साइंटिस्ट और तीन पद लेक्चरर के हैं। इसके अलावा, दो सब एडिटर, दो लेक्चरर (वोकैशनल गाइडेंस), दो लेक्चरर (फिजियोथेरेपी) और एक साइंटिफिक ऑफिसर (फार्माकोगनॉजी) के पदों के लिए भी रिक्तियां निकली हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33FABnW
No comments:
Post a Comment