नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR- UGC NET 2020 के लिए आवेदन विंडो दोबारा खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है या वे अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी नहीं कर पाए हैं, वे अब इसे 22 अगस्त से 10 सितंबर के बीच कर सकते हैं। इस बारे में एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी जानकारी दी।
नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी
शनिवार को जारी अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में एनटीए ने कहा, “कई स्टूडेंट्स की तरफ से मिले निवेदन और कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर और वैज्ञानिक- औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से प्राप्त अनुरोध के बाद NTA ने कुछ हफ्तों के लिए फिर से पोर्टल को खोलने का फैसला किया है। यह उन अन्य छात्रों पर भी लागू होता है, जो किसी कारण से आवेदन पूरा नहीं कर पाए हैं या CSIR- UGC NET जून 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं। ”
10 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाय
कैंडिडेट्स csirnet.nta.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 10 सितंबर तय की गई है। वहीं, शुल्क जमा करना 10 सितंबर की रात 11.50 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। फीस का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन या एग्जाम सेंटर के शहरों में 11 से 17 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32iLLwn
No comments:
Post a Comment