क्या लखनऊ के कुछ सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द कर दी गई है ? परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने इस दावे को फेक बताया - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, September 1, 2020

क्या लखनऊ के कुछ सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द कर दी गई है ? परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने इस दावे को फेक बताया

क्या हो रहा वायरल : सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के कुछ सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस दावे को सच साबित करने के लिए वॉटसएप, फेसबुक और ट्विटर पर कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं।

देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेंस मंगलवार से शुरू हो चुकी है। परीक्षा 6 सितंबर तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा कराने को लेकर सरकार का काफी विरोध हुआ। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर जेईई को लेकर कई भ्रामक दावे भी किए जा रहे हैं।

वायरल मैसेज

In lucknow in many centres JEE paper cancelled. It's better to postpone exam.

हिंदी अनुवाद : लखनऊ के कई सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द हो गई है। परीक्षा को पोस्टपोन करना ही सही रहेगा।

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे

## ## ##

फैक्ट चेक पड़ताल

  • दावे की पुष्टि के लिए हमने अलग-अलग की-वर्ड के जरिए जेईई परीक्षा से जुड़ी ताजा खबरें सर्च कीं।
  • दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर लखनऊ में जेईई परीक्षा केंद्रों की ग्राउंड रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में पेपर रद्द होने का कोई जिक्र नहीं है।
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लखनऊ के जेईई परीक्षा केंद्रों पर सर्वर ठप होने से असमंजस की स्थिति के बारे में बताया गया है। लेकिन, इन खबरों में स्पष्ट उल्लेख नहीं है कि परीक्षा रद्द हुई या नहीं।
  • परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) की वेबसाइट पर भी मंगलवार दोपहर 4:30 बजे तक परीक्षा रद्द होने का कोई अपडेट नहीं है।
  • NTA के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्पष्ट किया गया है कि लखनऊ में परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार हुई है।
##

निष्कर्ष : लखनऊ के कुछ सेंटरों पर जेईई परीक्षा रद्द होने का दावा भ्रामक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fact Check : Did JEE exams been cancelled at some centers in Lucknow? NTA called this claim fake


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DiGigJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot