कॉमन एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइंस जारी, 29 नवंबर को देश के 156 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

कॉमन एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइंस जारी, 29 नवंबर को देश के 156 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा

Your Ad Spot
untitled_1605506079

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 29 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को इन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा।

इन बातों का रखें ध्यान-

  • कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में अपना आईडी प्रूफ, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट कैरी कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए दिए गए टाइम से आधे घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।
  • परीक्षा के दौरान कोरोना के लिए अंडरटेकिंग फॉर्म भी ले जाना होगा।
  • परीक्षा के बाद परीक्षा सेंटर में मौजूद इनविजिलेटर को साइन किया हुआ CAT एडमिट कार्ड सौंप दें।
  • परीक्षा में एक से ज्यादा बार शामिल होने से बचें। कई बार परीक्षा में शामिल होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया जाएगा।
  • परीक्षा के दौरान की-बोर्ड का उपयोग न करें, यह आपके कंप्यूटर सिस्टम को लॉक कर देगा।
  • एग्जाम हॉल में ज्वेलरी या मोटे तलवे वाले जूते / जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर न जाएं।
  • मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स और काले चश्मे का उपयोग न करें।

तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा

कोरोनावायरस के कारण बने हालातों को देखते हुए एंट्रेंस एग्जाम के दौरान इन नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। हर साल मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए CAT का आयोजन किया जाता है। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे के बीच आयोजित होगी।

यह भी पढ़े-

IIM इंदौर ने iimcat.ac.in पर एक्टिव की मॉक टेस्ट की लिंक, 29 नवंबर को 156 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन होगी परीक्षा

IIM इंदौर ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऑफिशियल वेबसाइट iimact.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं कैंडिडेट्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
untitled_1605506079
IIM CAT 2020| Guidelines released for candidates appearing for Common Admission Test 2020, exam to be held on November 29 in 156 examination centers across the country


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35wLVTE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad