छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। कैंडिडेट्स 12 जनवरी, 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। परीक्षा के जरिए कुल 158 रिक्तियां पर नियुक्ति की जाएगी।
14 फरवरी को होगी प्रीलिम्स परीक्षा
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा अगले साल 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में कैंडिडटे्स तय समय से पहले अपने आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
जून, 2021 में होगी मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 18, 19, 20 और 21 जून 2021 को किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडी और एप्टीट्यूड टेस्ट का पेपर अनिवार्य तौर पर शामिल होगा। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। वहीं, मुख्य परीक्षा में सात पेपर होंगे जो कि कुल 1400 नंबरों के लिए होंगे।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wf16LI
No comments:
Post a Comment