यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए 100 से ज्यादा ओपन ऑनलाइन कोर्सेस शुरू करने का ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक, कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (CEC) जनवरी सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म swayam.gov.in पर 78 यूजी और 46 पीजी नॉन-इंजीनियरिंग MOOC’s की शुरुआत करेगा।
कोई भी स्टूडेंट कर सकेंगे यह कोर्स
इन कोर्सेस के लिए क्लासेस और परीक्षा तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन कोर्सेस की खास बात यह है कि किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेजों के स्टूडेंट्स इन कोर्सेस का लाभ उठा सकते हैं। यह कोर्सेस एकेडमिक फ्रेटरनिटी के साथ ही काम कर रहे पेशेवरों के लिए भी फायदेमंद हैं।
साल 2019 में बेस्ट 30 कोर्सेस में SWAYAM के छह कोर्स शामिल
पिछले साल, क्लास सेंट्रल के 30 सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कोर्सेस 2019 में लिस्ट में SWAYAM के छह कोर्सेस ने जगह बनाई थी। इन कोर्सेस में एकेडमिक राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एनिमेशन, मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स, पाइथन फॉर डेटा साइंस, अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन (ECCE) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rxd01V
No comments:
Post a Comment