
केंद्रीय पशु पालन मंत्रालय के अधीन आने वाले राष्ट्रीय कामधेनु आयोग पहली बार देश में गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभभाई कथीरिया ने बताया है कि अब यह परीक्षा हर साल कराई जाएगी। इस परीक्षा में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकेगा। इसके लिए कामधेनु आयोग के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
25 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम 25 फरवरी, 2021 से राष्ट्रीय स्तर पर कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा कराने जा रहे हैं। परीक्षा का मकसद लोगों में गायों के वैज्ञानिक फायदे के बारे में जागरूक करना है। खास बात यह है हिंदी-इंग्लिश के अलावा यह परीक्षा 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ये भी बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जबकि पहले तीन स्थानों पर आने वाले लोगों को अवॉर्ड भी दिया जाएगा।
चार लेवल में होगा एग्जाम
यह परीक्षा चार लेवल में आयोजित की जाएगी। प्राइमरी लेवल पर 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए , 9वें से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए, इसके बाद 12वीं के बाद पढ़ रहे स्टूडेंट्स और चौथा आम लोगों के लिए। परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। क्वेश्चन पेपर 100 मार्क्स का होगा और सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा के लिए एक सिलेबस और पाठ्य सामग्री भी तैयार की गई है, जिसे जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर डाला जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rZ6vFw
No comments:
Post a Comment