7 जनवरी को जारी होगी JEE एडवांस्ड की तारीख, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, January 4, 2021

7 जनवरी को जारी होगी JEE एडवांस्ड की तारीख, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार, 7 जनवरी को JEE एडवांस्ड की तारीख का ऐलान करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री IIT में एडमिशन के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में भी जानकारी देंगे। इस बारे में शिक्षा मंत्री ने आज सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। देश के 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए हर साल JEE एडवांस्ड का आयोजन किया जाता है।

शाम 6 बजे जारी होगी तारीख

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पोस्ट शेयर कर बताया कि डियर स्टूडेंट्स, मैं 7 जनवरी को शाम 6 बजे IIT में एडमिशन के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और JEE एडवांस्ड की तारीख की घोषणा करुंगा। इससे पहले भी पहले भी केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर आयोजित लाइव वेबिनार के जरिए कई अहम परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है।

4 बार होगा JEE मेन

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने JEE मेन और CBSE की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी। इस बार JEE मेन फरवरी से मई तक 4 सेशन में आयोजित की जाएगी। फरवरी में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है, जो 16 जनवरी तक चलेगी। वहीं, इस साल CBSE 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित होगी। जबकि, प्रैक्टिकल एग्जाम 01 मार्च से शुरू होंगे। परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी होगा।

यह भी पढ़ें-

CBSE बोर्ड एग्जाम 2021:4 मई से 10 जून के बीच होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 01 मार्च से शुरू होगा प्रैक्टिकल एग्जाम, 15 जुलाई तक जारी होगा रिजल्ट

JEE Main 2021:एक से ज्यादा सेशन में शामिल हो सकेंगे स्टूडेंट्स, बेस्ट स्कोर को माना जाएगा फाइनल स्कोर; NTA ने परीक्षा को लेकर दिए स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JEE Advanced 2021| JEE Advanced date will be released on January 7, at 6 pm, Union Education Minister gave information on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3595aSH

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot