CBSE के साथ मई में होंगे असम और हिमाचल प्रदेश के बोर्ड एग्जाम्स, जानें इस साल किस राज्य में कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, January 3, 2021

CBSE के साथ मई में होंगे असम और हिमाचल प्रदेश के बोर्ड एग्जाम्स, जानें इस साल किस राज्य में कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

कोरोना के कारण कई महीनों से बंद पड़े स्कूल एक बार फिर खुलना शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान भी होना शुरू हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी होने साथ ही अब अलग-अलग राज्य ने भी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी है। आइए जानते है किन-किन राज्यों में कब-कब होगी बोर्ड परीक्षा।

बिहार बोर्ड

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव के साथ ही 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। स्कूल बंद होने के चलते ज्यादातर बोर्ड परीक्षाएं इस बार देरी से शुरू हो रही है। इसी क्रम में बिहार इंटर की परीक्षाएं 01 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित होंगी। जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

असम बोर्ड

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) की 10वीं और असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल की 12वीं की परीक्षाओं की तारीख भी जारी कर दी गई है। असम बोर्ड की 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करते हुए राज्य शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य बोर्ड की मैट्रिक परीक्षायें 11 मई 2021 से शुरू होगी। इस बारे में राज्य मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि 10वीं की परीक्षाएं 11 मई, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 12 मई से शुरू होंगी।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड

CBSE के बाद अब हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी। इस बारे में राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि, "महामारी की स्थिति को देखते हुए राज्य बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित करने का फैसला लिया गया है।" उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी को स्कूलों में फैलने से रोकने के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल बोर्ड

वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने भी राज्य में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी। पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होंगे। जबकि थ्योरी एग्जाम 15 जून से 30 जून तक आयोजित होगा। वहीं,10वीं की परीक्षाएं 1 जून से 10 जून के बीच होंगी।

उत्तर प्रदेश बोर्ड

फिलहाल यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। इस बारे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (upmsp) 14 जनवरी, 2021 को फैसला कर सकता है। CBSE 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी होने के बाद अब यूपी बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल 2021 में आयोजित की जा सकती हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 14 जनवरी 2021 को होने वाली बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

4 मई से होंगी CBSE की परीक्षाएं

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 01 मार्च से शुरू होंगे। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आयोजित हुए लाइव वेबिनार के दौरान परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें-

UP बोर्ड 2021:10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 14 जनवरी को होगा अंतिम फैसला, 15 जनवरी से शुरू होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम

CBSE बोर्ड एग्जाम 2021:4 मई से 10 जून के बीच होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 01 मार्च से शुरू होगा प्रैक्टिकल एग्जाम, 15 जुलाई तक जारी होगा रिजल्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Board Exam 2021 updates| Assam and Himachal Pradesh board exams to be held in May along with CBSE, know which state will have 10th-12th examinations this year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rNPf63

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot