ग्लोबल स्तर पर फाइनेंस प्रोफेशनल बनने के लिए मान्यता देता है यूएस का CPA एग्जाम, 122 देशों में मौजूद है अकाउंटिंग बॉडी - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Saturday, January 9, 2021

ग्लोबल स्तर पर फाइनेंस प्रोफेशनल बनने के लिए मान्यता देता है यूएस का CPA एग्जाम, 122 देशों में मौजूद है अकाउंटिंग बॉडी

Your Ad Spot
_1610188003

चार्टर्ड अकाउंटेंसी देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रोफेशंस में से एक है। हालांकि यह देश की सबसे बड़ी अकाउंटिंग डिग्री है लेकिन यह सभी देशों में मान्य नहीं है। वहीं सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (सीपीए) एक ऐसा कोर्स है जो अमेरिका की उच्चतम अकाउंटिंग क्वालिफिकेशन होने के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर भी मान्य है।

122 देशों में मौजूद है अकाउंटिंग बॉडी

सीपीए का आयोजन अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स (AICPA) करता है। यह सबसे बड़ी अकाउंटिंग बॉडी है, जो 122 देशों में मौजूद है। अकाउंटिंग में ग्लोबल करिअर बनाने की इच्छा रखने वालों को यह अकाउंटिंग और फाइनेंस प्रोफेशनल्स बनने के लिए इंटरनेशनल रेकग्निशन देती है। हाल ही एआईसीपीए ने घोषणा की है कि 2021 में यह एग्जाम देश के सेंटर्स पर हर माह होगा।

सीपीए लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया के चरण

एप्लीकेशन के स्वीकृत होने के बाद नोटिस टू शेड्यूल दिया जाता है। चारों सेक्शंस क्लीयर करने के बाद एआईसीपीए का एथिक्स एग्जाम पास करने, अनुभव संबंधी शर्तें पूरी करने, लाइसेंस्योर फीस देने के बाद सीपीए लाइसेंस मिल जाता है।

क्वालिफिकेशन के लिए क्या हैं जरूरी शर्तें

सीपीए के लिए एमकॉम, एमबीए, मेम्बर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, मेम्बर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, मेम्बर ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया जैसी योग्यता जरूरी है।

यह भी पढ़ें-

जॉब ट्रेंड्स:कोरोना के बाद भी जारी रहेगा वर्चुअल इंटरव्यू का दौर, लॉकडाउन में 51 फीसदी स्टाफिंग प्रोफेशनल्स ने ऑनलाइन किया इंटरव्यू

एनुअल स्कॉलरशिप प्रोग्राम:9वीं से पीएचडी तक के संस्कृत स्टूडेंट्स को मिलेगी 25 हजार तक की स्कॉलरशिप, 28 मार्च तक ऑनलाइन करें अप्लाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
_1610188003
The US CPA exam accredits to become a finance professional at the global level, the largest accounting degree in not recognized in all countries


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35rgCcv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad