सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने रविवार को बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा होने वाले उम्मीदवार बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
15 जुलाई को होगी परीक्षा
इससे पहले लिखित परीक्षा के लिए परिणाम 8 जून, 2020 को जारी किया गया। वहीं, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, पीईटी का आयोजन 15 जुलाई को किया जाना है। लिखित परीक्षा 12 जनवरी और मार्च 8, 2020 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों जो लिखित परीक्षा में पास हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया है।
11,880 पदों पर होगी भर्ती
इस साल इस परीक्षा में कुल 10,52,243 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। जो कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं पाएंगे, वे ऑफिशियल सूचना के मुताबिक 13 और 14 जुलाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक डुप्लीकेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इस प्रक्रिया से कॉन्स्टेबल के 11,880 पद भरे जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशियल साइट विजिट कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-
सबसे पहले CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-
अब होम पेज पर उपलब्ध बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
-
एक नया पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
-
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37S4Wzt
No comments:
Post a Comment