ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने एम्स बीएससी नर्सिंग 2020 (पोस्ट बेसिक) एंट्रेस एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 110 उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू और व्यक्तिगत मूल्यांकन दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एम्स बीएससी नर्सिंग परीक्षा के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर देख सकते हैं।
दो चरणों में होती है परीक्षा
इससे पहले, इंस्टीट्यूट ने एम्स एमएससी नर्सिंग रिजल्ट 2020 जारी किया था। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है- लिखित और पर्सनल इंटरव्यू। जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में आए हैं, वे 8 जुलाई को निर्धारित व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर के लिए बैठ सकते हैं। मेरिट सूची में उम्मीदवारों के रोल नंबर और श्रेणी दिए गए हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड, कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा प्रमाण पत्र, लिखित परीक्षा की मार्कशीट आदि होना जरूरी हैं।
ऐसे करें चेक रिजल्ट
- सबसे पहले एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।
- अब एम्स बीएससी नर्सिंग परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपनी जरूरी जानकारी जैसे- अपना रोल नंबर आदि दर्ज करें।
- अब चयनित उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37MdO9X
No comments:
Post a Comment