टॉप करने वाले चिराग फलोर IIT में एडमिशन नहीं लेगे, पहले ही पास कर लिया था अमेरिका के MIT का एंट्रेंस एग्जाम, पीएम मोदी भी कर चुके हैं चिराग की तारीफ - Exam Help ADDA

One stop destination for every type of exam aspirants

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, October 5, 2020

टॉप करने वाले चिराग फलोर IIT में एडमिशन नहीं लेगे, पहले ही पास कर लिया था अमेरिका के MIT का एंट्रेंस एग्जाम, पीएम मोदी भी कर चुके हैं चिराग की तारीफ

सोमवार को IIT दिल्ली ने देश के 23 IITs में एडमिशन के लिए होने वाली JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में 396 में से 352 स्कोर लाकर पुणे के चिराग फलोर ने टॉप किया है। हालांकि, जिस परीक्षा को अधिकतर कैंडिडेट्स IIT में प्रवेश लेने के लक्ष्य के साथ ही देते हैं। उसमें AIR-1 हासिल करने के बाद भी चिराग IIT में एडमिशन नहीं लेंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, चिराग ने बताया कि वे IIT में एडमिशन नहीं ले रहे हैं। पहले ही उनका एडमिशन अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टी्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में हो चुका है। चिराग ने वहीं से अपना ग्रेजुएशन जारी रखने का फैसला लिया है।

JEE एडवांस को MIT के एंट्रेंस से कठिन बताया था

चिराग ने जेईई मेन परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल की थी। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि MIT का एंट्रेंस एग्जाम JEE एडवांस परीक्षा से कहीं ज्यादा सरल होता है।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिराग फलोर की सराहना कर चुके हैं। जनवरी 2020 में चिराग ने इंटरनेशनल ओलम्पियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तब पीएम मोदी ने ट्विटर पर चिराग की उपलब्धियां बताते हुए लिखा था - मेरे दोस्त से मिलिए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Topper of JEE Advance 2020 Chirag Falor will not take admission in IIT, already doing graduation from MIT of America


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33u0SVG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot